
कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपा कुमारी ने सिंदरी का नाम एवं मान बढ़ाया ।
धनबाद
सिंदरी(धनबाद)14नवम्बर। सिंदरी स्थित रांगामाटी आई .एम. टाइप निवासी बिजली मिस्त्री बबन सिंह की सुपुत्री रूपा कुमारी सिन्दरी कालेज की छात्रा ने गोवा में आयोजित 37 वी सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने का गौरव प्राप्त कर सिंदरी का नाम रोशन किया है। विदित हो की रूपा कुमारी ने पाटलिपुत्र पटना खेल परिसर में 1 से 4 सितम्बर 22 तक आयोजित 48 वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भी शामिल रही थी।
वहीं बोकारो स्टील सिटी में 32 वीं सब जूनियर नेशनल 27 से 30 दिसम्बर 22 तक कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भी शिरकत कर चुकी है।
रूपा ने 23 से 26 मार्च 23 तक श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस महेन्द्रगढ़ हरियाणा में आयोजित 69 वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भी शामिल रही है।
गरीबी में पल बढ़ रही दैनिक वेतन भोगी कर्मी की बेटी रूपा ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर सिंदरी के कबड्डी खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया है। सिंदरी के जागरुक लोगों, राजनैतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं को रूपा कुमारी सहित अन्य खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के साथ सहयोग करने की जरुरत है। राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपा के उज्वल भविष्य की कामना सिंदरी वासियों ने किया है।