फर्रुखाबाद- कंपिल/ बच्चों के विवाद में युवक को किया लहुलुहान।पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

कंपिल थाना क्षेत्र के रामसेवक पुत्र रामस्वरूप निवासी जिनोर गौरखेड़ा को गांव के ही वीरेन्द्र,मुकेश पुत्र सुलतान ने धारदार हथियार से चोट मारकर लहू-लुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची सिवारा चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की इस बीच पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने घायल को चिकित्सीय परीक्षण के लिए कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भेजा। घायल से कारण पूछने पर उसने बताया कि
बच्चे पटाखे चलाकर खेल रहे थे अचानक गांव के एक बच्चे के ऊपर पटाखे की चिंगारी चली गयी जिससे ,बच्चा रोने लगा इसी बीच उसके परिजन मौके पर पहुंचे तथा मेरे पुत्र को मारने लगे। जबकि पटाखा मेरे पुत्र ने नहीं चलाया। पुत्र को पिटता देख जैसे ही मैं बचाने पहुंचा तो मुझे वीरेन्द्र तथा मुकेश ने पकड़ कर धारदार हथियार से मेरे सर पर चोट कर दी जिससे मै चुटहिल होकर लहुलुहान हो गया। परिवार वालों ने पहुंच कर मुझे बचाया तथा पुलिस को सूचना दी।