
इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भरईपुरा व घुघसीना मार्ग पर एक मोटरसाइकिल पर सबार पर अज्ञात दो बदमाशों ने एक अधेड़ के गोली मार दी जिससें अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। वहीं सूचना पर बल बकेवर थाना पुलिस व अपरपुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह क्षेत्राधिकारी भरथना सहित तमाम पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बकेवर के घुघसीना व भरईपुरा मार्ग पर दिन दहाड़े एक अधेड़ के एक मोटरसाइकिल पर सबार दो बदमाशों ने गोली मार दी। वहीं अपरपुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम घुघसीना निवासी जगमोहन सिंह भदौरिया पुत्र उम्र 50 बर्षीय अपनी साइकिल से सन्तोष सिंह राठौर निवासी घुघसीना थाना बकेवर अपने घर की तरफ साइकिल से जा रहा था। तभी घुघसीना व भरईपुरा मार्ग के बीच मोटरसाइकिल पर सबार बदमाशों ने जगमोहन के पहले कोखा में गोली मारी जिसके बाद जगमोहन अपनी जान बचाकर भागने लगा तभी अज्ञात बदमाशों ने जगमोहन के सिर पर गोली मार दी जिससें जगमोहन की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं अपरपुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी घटना की जांच की जा रही है। वहीं परिजनों ने बताया कि जगमोहन अपनी साइकिल को सही कराने के लिऐ घर से खाना खाकर दोपहर में घर से निकल गये थे। साइकिल सही कराकर घर की तरफ जगमोहन व सन्तोष सिंह राठौर घर आ रहे थे। तभी जगमोहन भदौरिया के अज्ञात मोटरसाइकिल पर सबार बदमाशों ने गोली मार दी जिससें जगमोहन की मौके पर मौत हो गयी थी। वहीं अज्ञात बदमाशों ने मृतक के फोन में भी तंमचे से गोली मार कर फोन को तोड़ दिया था। वहीं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश सिंह एसएसआई सुरेश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी भरथना चन्द्र पाल सिंह अपरपुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व फोरेंसिकटीम घटना स्थल पर पहुंची। वहीं थाना पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु इटावा भेजा।वहीं अज्ञात मोटरसाइकिल पर सबार बदमाश घटना को अनजाम देकर मौके से फरार हो गये थे।
मृतक जगमोहन भदौरिया के दो भाई है दूसरे भाई का नाम वन मोहन है दोनों भाई किसान थे खेतों पर फसक की पैदावार करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
मोके पर पुलिस फ़ोर्स एबं मृतक जगमोहन ब उसका परिवार