
आंगनबाड़ी केन्द्र से बच्चों को भगा रहे प्रधानाध्यापक
एटा,मारहरा, । ब्लॉक क्षेत्र के गांव ग्राम पंचायत हुसैनपुर में संचालित जूनियर हाईस्कूल में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। स्कूल प्रधानाचार्य अरशद अली आंगनबाड़ी केन्द्र से बच्चों को डरा-धमका कर भगा रहे हैं। इससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
हुसैनपुर के अभिभावक विश्वजीत ने बताया जूनियर हाईस्कूल में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में मेरी भतीजी ईशा, भतीजा शुशांत आंगनबाड़ी केन्द्र में गए। केन्द्र पर पहले पहुंचने पर दोनों बच्चों को प्रधानाध्यापक अरशद अली ने स्कूल से भगा दिया। दोनों रोते हुए वापस आए। जब केन्द्र पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक से भगाने का कारण पूछा तो वह नाराज हो गए। लिखकर दे दो केन्द्र में बच्चों को परेशानी होती है तब वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। अन्य अभिभावक बच्चों के विक्रम सिंह, प्रेमलता, आकाश, विकास ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक का बच्चों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। जरा जल्दी जाने या देर होने पर वह बच्चों को मारपीट कर केन्द्र से भगा देते हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत सहायिका ममता ने जब बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद जा रहा।
आठ वर्ष से आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। केन्द्र पर कार्यरत सहायिका ममता आती नहीं है। स्टाफ बच्चों की देखभाल करने से इंकार करते हैं। ऐसे में उनको ही बच्चों की देखभाल करनी पड़ती है। उन्होंने एक दिन पूर्व केन्द्र पर आने वाले बच्चों को वापस घर जाने को कह दिया, जिसको लेकर उनका वीडियो वायरल गांव के लोगों ने कर दिया है।
-अरशद अली, प्रधानाध्यापक, जूनियर हाईस्कूल हुसैनपुर