सिटी हॉस्पीटल के संचालक कार दर्घटना में घायल

ब्रेकिंग…एटा

** सिटी हॉस्पीटल के संचालक कार दर्घटना में घायल !!
** तेज रफ्तार वैन्यू कार सवार युवती ने कार में मारी टक्कर !!
** सिटी हॉस्पीटल के एमडी रजनेश यादव को स्थानीय लोगों ने मेडीकल कॉलेज में कराया एडमिट !!
** यदि लोगों की मानें तो सड़क पर बने गड्ढों को बचाने की वजह से यहा होते है रोज एक्सीडेंट !!
**सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंट हुई दोनों कारों को खड़ा कराया कोतवाली नगर में !!
** घायल राजनेश यादव ने बताया कि युवती तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर ला रही थी अचानक गड्ढा को बचाने के चक्कर में मेरी कार में ठोक दिया !!
*थाना कोतवाली नगर के आगरा रोड़ स्थित ग्रांड स्पाइस होटल के पास का मामला।

रिपोर्ट — दैनिक दीक्षित टाइम्स एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks