महिला मतदाताओं की भागीदारी एवं मतदान के प्रति जागरूकता हेतु विशेष अभियान का आयोजन 19 नवंबर को
जेण्डर रेशियो मानक से कम वाले मतदेय स्थलों पर संबंधित बीएलओ बूथ पर उपस्थित रहकर एवं भ्रमण कर फार्म 6,7, 8 करेंगे

एटा, । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुये मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत सूची में महिला मतदाता की भागीदारी एवं मतदान के प्रति जागरुकता बढाये जाने के सम्बन्ध जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे मतदेय स्थल जिसमें जेण्डर रेशियो मानक से काफी कम है, उन मतदेय स्थलों को चिन्हित करते हुए अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने हेतु 19 नवम्बर रविवार (सार्वजनिक अवकाश) को विशेष अभियान चलाया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी में निर्देश दिए कि उक्त के तहत चिन्हित किए गये मतदेय स्थलों से सम्बन्धित बी0एल0ओ0 19नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक अपने से सम्बन्धित मतदान स्थलों पर उपस्थित रहते हुए क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाता पंजीकरण हेतु फार्म-6, 6ए, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे तथा छूटे हुये 18-19 वर्ष के मतदाता व महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान देंगे।
डीईओ ने कहा कि चिन्हित मतदेय स्थलों के सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण कर आयोग के मानक के अनुसार मतदाता पंजीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अति महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा की स्थिति में संबंध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।