
पूरे झारखंड में दीपावली एवं माँ काली पूजा लोगों ने धूम धाम से मनाया ।
धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट ।
धनबाद (सिंदरी)13नवम्बर ।
पूरे झारखंड में दीपावली एवं माँ काली जी की पूजा अर्चना लोगों ने धूम धाम से मनाया ।वर्षो से इन्जार और महिनों से तैयारी में जुटे हुए थे ।घरों, मकानों, दुकानों की साफ-सफाई रंग रोगन साज सजावट के साथ साथ पूजा पूजा पाठ की तैयारी कर लोगों ने रविवार 12नवम्बर को दीप प्रज्वलित कर दीप उत्सव का पर्व दीपावली एवं उसी दिन माँ काली जी की पूजा अर्चना कर हर्षोउलास के साथ मनाया ।
माँ काली की पूजा सिंदरी में भी विभिन्न स्थानो में काफी साज सजावट के साथ प्रतिमा स्थापित कर मनाया गया ।
यहाँ आर एम के फोर जयहिन्द मोड़ के समीप डाक्टर सी जी साहा के क्लिनिक के पास, मानव क्लब, शहरपुरा ताल ताला काली मंदिर, के वन /आई एम टाईप के समीप न्यू जनता क्लब, रोड़ाबाँध, रोड़ाबाँध अमर क्लब, बी आई टी काली मंदिर, मनोहरटाड, ए सी सी, इत्यादि जगहों पर भव्य आकर्षक पंडालों में माँ काली जी की पूजा अर्चना किया गया।अमर क्लब काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है यहाँ सन 1982से काली जी की पूजा अर्चना होते आ रहा है इस बार फिल्म विराना के कुछ मुख्य सीन के तर्ज पर बनाया गया है ।इस कला को बनाने वाले राजन तिवारी मुख्य है वहीं मूर्तिकार गणेश सूत्रधार तथा कमिटी के ओम शंकर दूवे,जयकिशन तिवारी, विशाल कुमार,संजय यादव, मैनुअल पान्डे, दीपक कुमार, लक्की इत्यादि लोग ने काफी मेहनत कर आकर्षक कला का आयोजन किया है ।
वही भारती संघ में क्लब के आलोक बनर्जी, प्रभात भट्टाचार्यी,प्रवीण ओझा, प्रवीण कुमार सिन्हा, परथो भट्टाचार्जी, हबला दा, रनटु ओझा इत्यादि लोग पूजा में अपनी अहमद भूमिका निभाई है ।इस प्रकार पूरे झारखंड में दीपावली एवं माँ काली की पूजा अर्चना किया गया ।