
बरेली , राष्ट्रीय रिपब्लिक पार्टी इंडिया आठवले प्रदेश प्रभारी नदीम इकबाल नें शुभारंभ किया ,राहुल गुप्ता ने फोटोग्राफी सुविधा के लिए नियर पुराना रोडवेज स्थित नोवल्टी प्लाजा बरेली में फोटो कलर लैब का शुभारंभ किया फोटोग्राफर सुविधा को देखते हुए उच्चतम क्वालिटी उचित दाम पर शादी के एल्बम तैयार की जायेंगी ।
साथ साथ दीपावली के शुभ अवसर पर पत्रकार भाइयों काे सम्मानित भी किया गया ।।