
खुले आसमान के नीचे बिटिया दे रही धरना निर्मोही योगी सरकार का कोई मंत्री बेटियों से मिलने नहीं पहुंचा उल्टा बेटियों पर ही मुकदमा लिख दिया गया
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला सम्मान बात करना छोड़ दे भाजपा
अपनी नौकरी के पैसों में बढ़ोतरी को लेकर यूपी पुलिस की डायल 112 सेवा में काम करने वाली कॉल टेंडर लड़कियां धरने पर बैठी है लेकिन उनसे मिलने योगी सरकार का कोई जिम्मेदार राजनेता नहीं पहुंच
बेटियों के बीच समर्थन देने जब विपक्षी दल के महिला नेत्री पहुंची तो पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले गई और मुकदमा लिख दिया
भाजपा के लोग किसी समस्या को सुलझाने खुद भी नहीं पहुंचते और जब अन्य विपक्ष का नेता उनके बीच जाता है तो उन पर कार्रवाई करते हैं