
हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार।
थाना कासगंज के अन्तर्गत अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज सुबह एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त ततारपुर कांशीराम आवासीय कालोनी के पास पुलिस मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहिचान जाहिद उर्फ जग्गा पुत्र मोहम्मद शरीफ खां निवासी बड्डू नगर कासगंज के रुप में हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि उक्त बदमाश थाना कासगंज का हिस्ट्रीशीटर है जिसपर 14 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है। उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर ,3खोखा कारतूस 315 बोर ,3जिन्दा कारतूस 315 बोर , एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट हीरो सुपर स्प्रैन्डर , और 1230 रु नकद बरामद हुए हैं जिससे नियमानुसार इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त पर मुअसं 780/2023 के तहत भादंवि की धारा 341/328/376/514/310/323/504/,3/4 पोक्सो एक्ट तथा 66 ई आई टी एक्ट के अन्तर्गत भी मुकदमा थाना कासगंज के अन्तर्गत दर्ज बताया जाता है।