मथुरा

मथुरा में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग
आग लगने से पटाखा बाजार में मची भगदड़
आग की चपेट में आने से 20 लोग झुलसे
आग में झुलसे 5 लोगों की हालत बनी गंभीर
एक दर्जन बाइकें आग में जलकर खाक हुई
पटाखा बाजार में आग से बचाव के साधन नहीं थे
आतिशबाजी के बाजार में करीब 40 दुकान लगी थी
घंटों बीतने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची दमकल
राया कोतवाली के गोपाल बाग में हुआ हादसा.