
एटा — एटा 12 नवंबर 2023 जनपद एटा में एटा सकीट मार्ग पर जी आई सी स्थिति पटाखा (आतिशवाजी) की दुकाने लगने के कारण जी आ सी स्कूल प्रांगण में काफी भीड़ भाड़ होने के कारण आम राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं जबिक पुलिस बल मौके पर तैनात हैं। वाहनों के कारण आम आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।