आगरा से बड़ी खबर,

कानपुर के विकास दुबे प्रकरण के बाद आगरा में भी पुलिस और अपराधी का गठजोड़ आया सामने
हिस्ट्रीशीटर मोनू यादव की मदद करने वाले 5 सिपाही एसएसपी ने किये लाइन हाजिर
मोनू यादव को कोर्ट में सरेंडर कराने में इन सिपाहियों का था बड़ा हाथ
पुलिसिया मूवमेंट की हर जानकारी दे रहे थे मोनू को
इन्हीं सिपाहियों की वजह से ही मोनू यादव हर बार निकलता रहा पुलिस के शिकंजे से
पांचों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
17 जुलाई को आसानी से कोर्ट में सरेंडर किया था मोनू ने
लाइन हाजिर किये गए सिपाहियों के नाम रविन्द्र यादव, सत्यपाल यादव, दुष्यंत यादव, राहुल यादव और राजीव यादव
मोनू यादव आगरा पुलिस की टॉप टेन अपराधियों की सूची में है शामिल