आगरा ब्रेकिंग:-*

*उच्चधिकारियों के आदेश पर सुरक्षा को लेकर आगरा पुलिस के कड़े इंतजाम*
*पावन पर्व दीपावली को लेकर आगरा पुलिस का सुरक्षा प्लान तैयार*
*चप्पे चप्पे पर रहेगी आगरा पुलिस की नजर*
*बाजारों में सीसीटीवी कैमरों से भी रखी जाएगी निगरानी*
*बाजारों में उमड़ने बाली भीड़ को लेकर लगाया गया है अतिरिक्त पुलिस बल*
*इसी को लेकर थाना ट्रांस यमुना पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर*
*थाना क्षेत्र के हर एक कोने पर है तैनात हैं ट्रांस यमुना पुलिस*
*प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति पर रखी जा रही है नजर*
*टेडी बगिया चौकी इंचार्ज विधान चंद कुशवाह पुलिस बल के साथ चौराहे पर मौजूद*
*टेडी बगिया बाजार में उमड़ने बाली भीड़ को लेकर चौकी इंचार्ज ने बढा दिया पहरा*
*त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में लगातार कर रहे हैं गश्त*
*सोशल मीडिया पर भी आगरा पुलिस की नजर*
*त्यौहार पर भ्रामक खबर फैलाने बाले एंव माहौल बिगाड़ने बालों पर भी होगी बड़ी कार्यवाही*