
आप्रेशन जागृति के संबंध में गोष्ठी आयोजित।
कासगंज,जिलाधिकारी सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में आप्रेशन जागृति के संबंध में एक गोष्ठी आयोजित की गई, गोष्ठी में महिलाओं , बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में समझाना व जागरूक करना युवा बालिकाओं को साइबर हिन्सा के बारे में जागरुक करना , हिन्सा पीड़ित महिलाओं की काउन्सिल , रेफ़रल सुविधाएं उपलब्ध कराना ,पाक्सो अधिनियम की महत्वपूर्ण जानकारी , झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति से जागरूक करना , महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों के दुरुपयोग के प्रति जागरूक करना एवं सचेत करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया, साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित हैल्प लाइन नम्बर ,व सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। गोष्ठी में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार ,अपर जिलाधिकारी डा . वैभव शर्मा , उपजिलाधिकारी कासगंज संजीव कुमार , उपजिलाधिकारी सहावर प्रेम नारायण सिंह , उपजिलाधिकारी पटियाली कुलदीप सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार , जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे , क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान , क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।