जलेसर के मास्टर राम किशन जी बने प्रदेश अध्यक्ष

दाऊजी महाराज की जयंती पर 24 अगस्त को प्रस्तावित किसान महापंचायत के प्रचार प्रसार को एटा सहित पड़ोसी जनपदों में भी प्रचार प्रसार किया जाएगा 9 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन को भी सफल बनाया जाएगा
आपको अवगत कराना है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन बैनर तले आवागढ़ स्थित कार्यालय पर कल दिनांक 5 अगस्त 2020 को हुई पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को प्रस्तावित देश वापी किसान आंदोलन को गांव-गांव प्रदर्शन के माध्यम से सफल बनाया जाएगा
तथा बलदाऊ महाराज की जयंती 24 अगस्त को किसान महापंचायत सफल बनाने हेतु जनपद कासगंज फिरोजाबाद आगरा हाथरस मैनपुरी मैं भी प्रचार प्रसार पर्चा पंपलेट पोस्टर होर्डिंग के माध्यम से किया जाएगा एवं हजारों लोगों के महापंचायत में शरीक होने की व्यवस्था की जाएगी तथा उक्त बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने गांव गांव जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ कर संगठन के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया तथा आज दिनांक अगस्त 2020 को नगला खड़ी आनंदपुर रोहिणा मिर्जापुर जगतपुर मोहब्बतपुर पदमपुर सहित आदि गांवों का दौरा करते हुए अंत में श्री विक्रम सिंह रामस्वरूप मेमोरियल इंटर कॉलेज नगला घड़ा में हजारों किसानों को संगठन से जोड़ा तथा अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए निरंतर साथ जुड़े रहने का आह्वान किया संगठन के प्रति अपार स्नेह एवं लगाओ को देखते हुए संगठन को प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाने के उद्देश्य से अब तक संगठन में राष्ट्रीय संरक्षक की भूमिका निभा रहे नगला महासुख जलेसर निवासी मास्टर रामकिशन जी को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया और आशा व्यक्त की गई आप के अथक प्रयासों से संगठन प्रदेश के कोने कोने में अति शीघ्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा और किसान मजदूरों की मजबूत आवाज बनेगा साथ ही दर्जनों किसान नौजवानों को संगठन मैं प्रमुख पदों पर जिम्मेदारी दी गई और 24 अगस्त की किसान महापंचायत को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी साथियों के कंधों पर डाली गई
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, अनिल सोलंकी राष्ट्रीय प्रवक्ता, इंजीनियर अनुराग सिंह जी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, बब्लेश यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष, संजीव यादव प्रदेश महासचिव, महेश संघषी, संजय यादव, नवनीत, आशु, योगेश राजपूत, आशुतोष, अनुज, नीटू, राजेश पहलवान, दिनेश भाई, विनय एडवोकेट, ठाकुर भानु प्रताप सिंह, वीरेंद्र वर्मा, बाबूराम वर्मा, हैप्पी कठेरिया, बीरु सुमन सहित आदि लोग उपस्थित रहे।