एटा न्यूज ब्रेकिंग

एटा-डीएम से की गई जिला पंचायत से बनाई गई सड़क की शिकायत,
घटिया शामिग्री से जिला पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क एक साल भी नही चली,
जिला पंचायत सदस्य पूनम यादव पत्नी अनिल यादव ने डीएम से की शिकायत,
जिला पंचायत सदस्य ने अपने लेटर पैड पर भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत कि,
DM प्रेम रंजन से की गई शिकायत मे बताया गया है
शैलेंद्र सिंह के मकान से सोबरन सिंह के मकान तक लंबाई लगभग 200 मीटर तक RCC निर्माण कराया गया,
RCC सड़क जिला पंचायत द्वारा बनाई गई है जोकि एक साल पहले ही उखड़ी,
घटिया शामिग्री से बनाई गई सड़क एक साल भी नही चली,
ठेकेदार द्वारा बड़े स्तर पर किया जा रहा भ्रष्टाचार-सदस्य जिला पंचायत