
एटा में दबंग स्कूल संचालक बिना मान्यता के चला रहे है स्कूल, बच्चों के भविष्य से कर रहे है खिलवाड़, श्री बालाजी विद्या मंदिर सूरजपुरा के नाम से लगातार किया जा रहा है बिना मान्यता के विद्यालय संचालित, 3 माह पूर्व में इस स्कूल की बस खड्ड में भी गिरी थी जिसमे कई बच्चे हुए थे घायल,एटा बीएसए दिनेश कुमार ने दिए डेढ़ महीने पहले इस अवैध स्कूल को बंद करने के दिए थे आदेश, नही हुआ आदेश का अमल,अभी भी लगातार स्कूल है संचालित,
अलीगंज तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा बिना मान्यता के चल रहे है स्कूल और बिना मानक की बसें ढो रही है बच्चों को,
कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा,अलीगंज तहसील क्षेत्र में पूर्व में एक स्कूली बस से दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की जा चुकी है जानें,
जिले में 1 दर्जन से ज्यादा बिना मान्यता के चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग कार्रवाई करने में हो रहा है विफल,
स्थानीय ग्रामीण बलवीर बालकिशन,विक्रांत ने शिक्षा माफिया प्रेमसिंह,प्रेमपाल और देव की बिना मान्यता के 1 से कक्षा 12 तक स्कूल चलाने की एटा डीएम से की थी शिकायत, डीएम ने बीएसए को दिए थे कार्यवाही के आदेश,
लेकिन शिक्षा विभाग कार्यवाही करने में पूरी तरह नाकाम दिख रहा है,
दबंग स्कूल संचालक को जिला शिक्षा अधिकारी(बीएसए) दिनेश कुमार ने डेढ़ महीने से ज्यादा अवैध स्कूल को बंद करने के आदेश दिए थे फिर भी दबंग संचालक स्कूल को लगातार चलाकर छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है,
अलीगंज तहसील क्षेत्र के श्री बालाजी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सूरजपुरा का मामला।