
जामताड़ा समहारणाल एसजी एस वाई में जलछादन योजना में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सह भ्रमण कार्यक्रम। जामताड़ा से राम हेम्ब्रम का रिपोर्ट। आज जामताड़ा समहारणाल एसजी एस वाई हाॅल में जलछादन योजना अंतर्गत 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुई। जिसमें मुख्य अतिथि डीडी सी रहे मौजुद। कुण्डहित प्रखण्ड के मुख्य गांव-गांव से आये जलच्छदन योजना के अध्यक्ष, सचिव किसान भाईयों कार्यक्रम प्रतिक्षण भाग लिया। इस कार्यक्रम में योजना वर्षा के पानी रि गना सिखना तलाब निर्माण, कुंआ ,मेरबन्धी, टीसीपी बकरी पालन बकरी पालन गाय पालन मुर्गा पालन इत्यादि । कार्यक्रम में किसान भाईयों खेती वारी सरसों वेगन बिलाती आदि , जलच्छदन योजना ज्यादा उत्पादन उगाने वाले किसानों भाइयों को जल छादन योजना सम्मानित किया गया।