
एटा, 09 नवम्बर 2023। मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके बाजपेयी ने सूचित किया है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में उ0प्र0 गौरव सम्मान हेतु नामांकन उपलब्ध कराये जाने हैं। उक्त के संबंध में सूचित करना है कि संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों जिन्होंने विधाओं, कार्यक्षेत्र यथा कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि क्षेत्र में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ठता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले को “उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान“ से अलंकृत किया जाएगा। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु 10 नवम्बर तक पात्र महानुभावों के नामांकन निर्धारित प्रारूप पर भरकर आनलाईन या आफलाईन upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman प्रस्तावित किए गए हैं।