
औरैया, संवाददाता। बिधूना सीएचसी में मौत के बाद बाइक से बहन का शव ले जाने के मामले में सीएमओ ने सीएमएस व ड्यूटी डॉक्टर को हटा दिया। बिधूना क्षेत्र के नवीन बस्ती पश्चिमी मोहल्ले की 20 वर्षीय अंजलि पुत्री प्रबल प्रताप सिंह पानी गर्म की राड छू जाने से करंट की चपेट में आ गई थी। परिजन उसे लेकर सीएचसी बिधूना पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव ले जाने के लिए एंबुलेंस न मिलने पर भाई बहन का शव अपनी पीठ पर दुपट्टे से बांध बाइक से लेकर घर चला गया। पीछे बैठी दूसरी बहन ने शव पकड़ रखा था। इस दौरान सीएचसी गेट पर कई स्वास्थ्य कर्मी तमाशबीन बने रहे।
मामला सुर्खियों में आने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स किया। इससे हरकत में आए सीएमओ डॉ. सुनील वर्मा ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविचल पांडेय व ड्यूटी पर तैनात डॉ. कृपा राम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया और प्रतिकूल प्रविष्टि दी। सभी चिकित्सा अधीक्षकों को चेतावनी दी है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।