आईडी हैक कर जन्म-म्रत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे


एटा,
सकीट, । पंचायत सचिव की आईडी हैक कर जन्म-म्रत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। पंचायत सचिव ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना क्षेत्र के ग्राम इशारा पश्चिमी पर तैनात ग्राम सचिव संजेश यादव ने थाना सकीट में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि किसी ने उनकी आईडी हैक कर ली। उससे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उन्हें ग्राम पंचायत में जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग यूजर आईडी प्राप्त हुई है। आईडी के माध्यम से ग्राम पंचायत में आवेदकों के प्रार्थना पत्र अभिलेखों के आधार पर बनाए जाते है। कुछ माह से मेरी यूज़र आईडी ने काम करना बंद कर दिया है। छह नवंबर को मेरे पास जन्म प्रमाण पत्र प्रमाणित करने के लिए आया जो कि 20 अक्तूबर को ग्राम पंचायत इशारा पश्चिमी के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के लिए प्राप्त यूजर आईडी से बनाया गया है। जो हमने जारी ही नहीं किया। इसमें मारहरा क्षेत्र से प्रमाण पत्र जारी होना बताया है।
फोटोस्टेट की दुकानों पर बन रहे हैं फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
🅰️🅿️
राजा का रामपुर, । कस्बा में संचालित कुछ फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले दुकानदार फर्जी कागजात बना करके मोटी रकम वसूल रहे हैं। कागजातों में हेराफेरी कर पांच मिनट में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार कर दे देते हैं। पांच मिनट में जन्म प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं इसे लेकर प्रशासन को कार्रवाई करने जरूरत है।

चर्चा है कि इंटरनेट के माध्यम से किसी साइड के जरिए फर्जी जन्मप्रमाण पत्र महज कुछ मिनट में ही जारी हो रहे है, जिसके बाद में लोग फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनवाकर कस्बा स्थित डाकघर में आधार कार्ड बनवा लेते हैं। आधार कार्ड के जरिए अपने कागजात जारी करवा लेते हैं। कस्बे में चल रहे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र में कुछ दुकानदार आधार कार्ड केंद्र के आसपास के दुकानदार बताए जा रहे हैं। फर्जी जन्म प्रमाण के फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है। चर्चा है कि कसबा में कई प्रमाण पत्र बन चुके हैं। नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया 300 रूपये से लेकर 500 रूपये तक में यह लोग जन्म प्रमाणपत्र बना देते हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks