
(औरैया)
नगर पंचायत अटसू के सब्जी मंडी ग्राउंड में आज सजेगा बाबा श्याम का दरबार
नगर पंचायत अटसू में आज 9 नवंबर को श्याम महोत्सव का कार्यक्रम सजेगा जिसमें देश भर के विख्यात गायक कलाकारों के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति की जायेगी। जिसमें मनोज शर्मा (पागल) ग्वालियर, दीपांशी तिवारी कानपुर, कुंदन आगरा, अभी मस्ताना कन्नौज, कश्यप ब्रदर्स कानपुर सहित सभी कलाकर अपने मीठे मीठे भजनों से बाबा को रिझाने आ रहे है।और आशू अल्बेला के द्वारा सुंदर और मनमोहक झाकियों की प्रस्तुति की जायेगी।
कार्यक्रम की कमेटी ने नगर और क्षेत्र वासियों सहित क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं और प्रमुख समाज सेवियों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा श्याम से आशीर्वाद लेने की अपील की।