मुंबई के मरीन ड्राइव पर High tide, तेज बारिश के बीच समुद्र में उठने लगी ऊंची लहरें

मुंबई, एजेंसी-महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है मुंबई के मरीन ड्राइव पर तेज बारिश के बीच हाइटाइड के आते ही समुद्र में ऊंची लहरें उठनी शुरु हो गयी है हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया था वहीं पुणे के कुछ हिस्सों में भी वीरवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है मौसम विभाग (IMD) ने आज शहर में ‘आमतौर पर मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने’ की संभावना जतायी थी गौरतलब है कि बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, सब यातायात ठप हो गया, जहां लोग थे वहां ही फंस गए हालात ये हैं कि सिर्फ 12 घंटे में ही मुंबई के कोलाबा इलाके में इतनी बारिश हो गई जितनी 46 साल में नहीं हुई थी