
एटा :- किसान खेतोँ में बुवाई का कार्य कर रहे है, किसान बुवाई के समय खेत में खाद डालकर बुवाई का कार्य पूर्ण करते हैं। किन्तु किसानों को खाद वक़्त से नहीं मिल पा रही हैं। खाद पाने के लिए किसानों की लगी लंबी क़तार, खाद पूरी ना मिलने से किसानों में खाद को लेने की मारा मारी मची,कैलास गंज स्थिति कलकत्ता हाऊस खाद एटा केंद्रीय ठोक उपभोक्ता भण्डार पर खाद को लेकर किसानों की मारामारी चल रही हैं। किसान भाई लम्बी लम्बी लाइन लगाकर अपना नंबर आने का इंतजार करते दिख रहे हैं। किसान खाद लेने को घंटों लाइनों में खड़ें होने के बाबजूद भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।