
एटा ! कस्बा अलीगंज मे बीते कुछ दिनों में अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों के ताले तोडकर दुकानो से सामान चोरी की घटनाओ में थाना अलीगंज पर आवेदको द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 306/2023 धारा 457/380 भादवि , मु0अ0सं0 307/2023 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0स0 310/2023 धारा 457/380 भादवि ,मु0अ0स0 229/2023 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किए गए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज को निर्देशित किया गया। आज बुधवार को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना अलीगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए तीन अभियुक्तों को कम्पिल तिराहा अलीगंज से मय चोरी गये माल सहित गिरफ्तार किया गया है तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भगाने मे सफल रहा। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास सहित गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ जेल भेजा जा रहा है !
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
- दिलशाद उर्फ पदुवा पुत्र सफी आलम निवासी मो0 नजफ अली कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा
- करन गुप्ता पुत्र आनन्द गुप्ता निवासी मो0 सुमेरचन्द बडे मन्दिर के पास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा
- शरद अली उर्फ जहीर अहमद पुत्र सावुद्दीन निवासी मो0 अंसारी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा
फरार अभियुक्त का नाम पताः- - सूरज पुत्र लल्ला निवासी तहसील चौराहा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा।