
*होटल,ढाबा,ठेलों और दुकानों पर खुलेआम हो रहा है घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग*
*एटा* सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित में बनाए गए नियमों को दरकिनार कर शहर में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग व्यवसायिक कार्यों में धड़ल्ले से किया जा रहा है। एटा शहर और जनपद के सभी कस्बों में खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर घर में उपयोग होने वाली रसोई गैस का प्रयोग मिठाई की दुकान चाय नाश्ते के ठेलों पर रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यावसायिक कार्यों के लिए किया जा रहा है। यहां तक कि LPG गाड़ियों और आॅटो टेम्पू में भी घरेलू गैस सिलेंडर से ही गैस डाली जाती है जो एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। घरेलू गैस सस्ता होने के कारण इसका प्रयोग व्यावसायिक कार्यों में किया जा रहा है। कई दुकानदार कार्यवाही से बचने के लिए सामने तो व्यवसायिक सिलेंडर रखते हैं और अंदर घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हैं। कहीं-कहीं तो दुकानदार बेखौफ होकर खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग कर रहे हैं।
इस प्रकार शहर में सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हितों में बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
गौर देने वाली बात यह है की रसोई गैस के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन और खाद विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।