एटा Big ब्रेकिंग…
एटा के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव सिरसा टिप्पू में दबंगों का कहर…दबंग लोग जबरन बाउंड्री लगाकर घेर रहे है पीड़ित विधवा और अन्य लोगों की जमीन,

पीड़ितों ने एटा डीएम और एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, कानूनगो अतरसिंह पर दबंग कब्जा करने वालों से लाखों की मोटी रकम लेकर कब्जा कराने का बेवा ने लगाया आरोप,
पीड़ित महिलाओं ने कानूनगो अतरसिंह को सही पैमायस करने के नाम पर 25 हजार रुपए लेने का भी लगाया आरोप, फिर भी दबंगों से लाखों की मोटी रकम लेकर दबंगों का जमीन घिरवाने में कानूनगो अतरसिंह कर रहा है सहयोग,
एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह ने पैमायाश की टीम गठित कर अवैध कब्जा रोकने के दिए आदेश, मिरहची पुलिस द्वारा पूर्व में कब्जा रुकबाने के बाद यदि फिर से कब्जा करते पाए गए तो आरोपियों और कानूनगो,लेखपाल के खिलाफ डीएम प्रेमरंजन सिंह ने कड़ी कार्यवाही करने के दिए है आदेश,
पीड़ितों ने दबंग धर्मेंद्र और किशनपाल सिंह पर कब्जा करने का लगाया है आरोप और कानूनगो पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों का सहयोग का लगाया आरोप,
पीड़ितों ने धारा 24 में पक्की पैमायश कराने के लिए एसडीएम कोर्ट में गाटा संख्या 652/0.547 हैक्टेयर, गाटा संख्या 657 /दो रकवा 0304 हैक्टेयर का पक्की पैमायश का चल रहा है केस, दोनों पक्षों को पक्की पैमायश होने के बाद ही जमीन पर करना चाहिए काम,
थाना मिरहची क्षेत्र के गांव सिरसा टिप्पू में कासगंज रोड़ पर दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला।