आगरा की लापता नाबालिग कामिनी प्रकरण….

सोती पुलिस को जगाने और मासूम बालिका की सकुशल बरामद कराने को सामाजिक एवं राजनेतिक संगठनों ने खोला मोर्चा, कल देंगे अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन
आगरा । देश एवं प्रदेश की सरकारें भले महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गम्भीर हों लेकिन नहीं हैं तो आगरा पुलिस, कारण भले जो हों, लेकिन आगरा की सोती पुलिस को जगाने और करीब एक माह से अधिक समय पूर्व घर से ट्यूशन जाती लापता मासूम बच्ची कामिनी को सकुशल बरामद कराने को तमाम सामाजिक और राजनैतिक संगठन लामबंद होने लगे हैं और उन्होंने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं । मिली जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर से लापता 13 साल की नाबालिक मासूम कु. कामिनी प्रजापति पुत्री भगवान दास प्रजापति निवासी न्यू लॉयर्स कॉलोनी थाना न्यू आगरा जनपद आगरा को पुलिस बरामद करना तो दूर मुकदमे के आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं कर सकी, पुलिस की इसी लचरता से न सिर्फ पीड़ित परिवार दुखी मायूस हैं बल्कि सामाजिक और राजनैतिक संगठनों में भी आक्रोश पनप उठा हैं, नतीजा कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल 9 अक्टूबर को एक अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन और आंदोलन का ऐलान किया हैं । देखते हैं पीड़ित परिवार को न्याय और बच्ची की बरामदगी कराने के लिये आंदोलनकारी किस तरह सोती पुलिस की नींद तोड़ेंगे …?