
अलीगंज और जैथरा में 570 किलो दूषित मिठाई नष्ट कराई
एटा, । मंगलवार को अलीगंज, जैथरा में मिष्ठान भंडारों पर छापामार कार्रवाई की गई। जहां पर दूषित, असुरक्षित एवं मानव स्वास्थ्य को हानिकारक 570 किलो मिठाइयां नष्ट कराई गई। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने मौके से नौ सैंपल दूषित मिठाइयों के भरे हैं, जिनको जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला में भेजा गया है।
मंगलवार को तहसील अलीगंज क्षेत्र में एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर दिव्या सिकरवार एवं सहायक आयुक्त डॉ. श्वेता सैनी ने टीम के साथ दीपावली पर मिलावटी खाद्य, पेय पदार्थों विक्रय पर प्रभावी रोकथाम को छापामार कार्रवाई की। मिठाई प्रतिष्ठानों से दूषित, असुरक्षित एवं मानव स्वास्थ्य के लिये हानिकारक 570 मिठाईयां पायी गई, जिसको नष्ट कराया गया है। जिनमें कान्हा स्वीट्स अलीगंज में मिठाई निर्माण को भण्डारित 500 किग्रा चासनी मूल्य आठ हजार रुपये, 20 किग्रा छैना, जैथरा में बृजवासी स्वीट्स पर दूषित 15 किग्रा बर्फी मूल्य चार हजार, 10 किग्रा लड्डू मूल्य तीन हजार, 10 किग्रा छैना छह हजार रुपये, 15 किग्रा मावा मूल्य लगभग तीन हजार की पाई गई। इस प्रकार से कुल लगभग 570 किग्रा दूषित मिठाइयां जिसका अनुमानित मूल्य करीब 24 हजार को खाद्य सचल दल ने नष्ट कराया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश त्रिपाठी, खाद निरीक्षक गजेंद्र सिंह, अरुण कुमार, मुनेंद्र सिंह राना, दिनेश भारती आदि मौजूद रहे।
सैंपल फेल होने पर संबंधित पर होगी कार्रवाई
एटा। डॉ. श्वेता सैनी ने बताया कि दीपावली त्योहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थ विक्रय रोकने को लिए कार्रवाई की जा रही है। अभियान लगातार दीपावली पर्व तक संचालित रहेगा। संग्रहित किए गए नमूनों की जांच रिपेार्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।