जिलाधिकारी ने उज्जवला योजना की सम्बन्धी बैठक कर दिये निर्देश।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जायेगा।

कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में उज्जवला योजना से सम्बंधित बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किये जायेेंगे। जिले में 197809 उज्जवला लाभार्थियों को दीपावली के उपलक्ष्य में निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जायेगा। खाते आधार कार्ड से लिंक कराये जाने के लिये अभी अवशेष हैं। इसके लिये आमजनमानस को जागरूक किया जाये।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण माह नवम्बर, 2023 से दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है,
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवसायिक में जगह घरेलू न हो अन्यथा कार्यवाही होगी। उन्होंने आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने बताया कि सभी लाभार्थी ईकेवाईसी करा लें डिलीवरी वॉय ही एप के जरिए से डिलीवरी देते समय घर जा कर ही ईकेवाईसी करेंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार द्वारा बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा निर्गत उपरोक्त आदेश के प्राविधानों से समिति को विस्तार से अवगत कराया गया। जनपद के नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वर्तमान में 197809 उज्ज्वला कनेक्शन निर्गत है, निःशुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यवाही की जानी है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वही लाभार्थी उक्त योजना के पात्र होगें जिनके बैक खाते से आधार लिंक/आधार प्रमाणीकरण होगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डी0बी0सी0 (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर उक्त योजना लागू नहीं होगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 14.2 किग्रा0 के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत 197809 एसीटीसी लाभार्थियों में से 162130 लाभार्थी, कुल बीसीटीसी 35679 जिनका आधार प्रमाणन होना पाया गया है, उन्हीं लाभार्थियों को सर्वप्रथम योजना का लाभ दिया जायेगा तथा उक्त लाभार्थियों के आधार प्रमाणित खातों में सब्सिडी स्थानान्तरित करने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व ऑयल कम्पनियों का होगा। ऑयल कम्पनियों द्वारा प्रत्येक दशा में आधार प्रमाणित खातों में ही सब्सिडी की धनराशि का अन्तरण सुनिश्चित किया जायेगा। उपभोक्ता अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर (सब्सिडी सहित) के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेगी।
योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन अभी नहीं हुआ है, उनके जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जायेंगे, उसी क्रम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित किया जायेगा। इस हेतु ऑयल कम्पनियों द्वारा शेष लाभार्थियों का अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जायेगा। उक्त योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर के वितरण का कार्यक्रम शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रारम्भ किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करने के निर्देश दिये गये। जनपद के समस्त उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो को सूचित किया जाता है कि जिन लाभार्थियों के बैक खाते से उनके आधार का लिंक/प्रमाणीकरण अब तक नही हुआ है, वे लाभार्थी तत्काल सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क स्थापित कर, अपने आधार को बैक खाते से लिंक/प्रमाणित करा लें, ताकि वे उक्त योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ ले सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, वाट माप निरीक्षक, ऑयल कम्पनी के अधिकारी, एवं लीड बैंक मैनेजर उपस्थित रहें।
रोजगार मेला 9 नवम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय में।
कासगंज: रोजगार मेले का आयोजन 09 नवंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में किया जायेगा। जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां लगभग 250 से अधिक रिक्त पदों पर 18 से 35 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के द्वारा चयन करेंगी।
सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0के0मित्तल ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 02 फोटो तथा बायोडाटा एवं समस्त प्रमाणपत्रों के साथ समय से रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार पाने का लाभ उठायें। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से अथवा सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है। मेले में प्रतिभाग एवं चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
ऋण की शीघ्र वापिसी करें लाभार्थी।
कासगंज: जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि निदेशालय,दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, द्वारा दुकान निर्माण, संचालन योजना के अन्तर्गत दुकान निर्माण हेतु 20 हजार रूपये एवं दुकान संचालन हेतु 10 हजार की धनराशि 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर ऋण दी गयी धनराशि की वसूली किये जाने के निर्देश दिये गये है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग जनपद कासगंज के द्वारा जो दिव्यांगजन दुकान निर्माण, संचालन योजना के अन्तर्गत जो दिव्यांगजन ऋण का लाभ प्राप्त किया है वह सभी दिव्यांगजनों को अवगत कराना है कि वे दिव्यांग अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय, विकास भवन कमरा न0-13 में सम्पर्क कर उपरोक्त समस्त मूलधन की देय धनराशि का लेखाशीर्षक 6235-02-101-03-00-30 एवं ब्याज की देय धनराशि का लेखा शीर्षक 0049 ब्याज प्राप्तिया, 04 राज्य सरकार की प्राप्तिया, 800 अन्य प्राप्तिया, 12 अन्य प्रकार की प्राप्तिया हेड में चालान द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में एक सप्ताह के अन्दर जमा कर चालान की एक प्रति को कार्यालय में तुरन्त जमा कर दें। अन्यथा आर०सी जारी कर भू-राजस्व की भांति वसूली किये जाने सम्बन्धित की खिलाफ कर दी जायेगी।
जनपद के ऐसे विभिन्न छोटे-छोटे उद्योग (छोटी छोटी स्टील इण्डस्ट्रीज एवं अन्य कार्यखाने) जिनका धुंआ किसी चिमनी के माध्यम से न जाकर सीधे खुले में जा रहा यह पूर्णतय प्रतिबंध है- जिलाधिकारी
कासगंज: जनपद कासगंज के उद्यमियो/औद्योगिक संगठनों एवं व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि दिल्ली एनसीआर एवं अन्य जगहों में वायु प्रदूषण का स्तर अत्यन्त तेजी से बढ़ रहा है जिसका असर जनपद कासगंज में भी दिखाई पड़ रहा है। जनपद कासगंज में एक्यू०आई० का स्तर बढ़ जाने से वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा आदेश किये गये है कि जनपद के ऐसे विभिन्न छोटे-छोटे उद्योग (छोटी छोटी स्टील इण्डस्ट्रीज एवं अन्य कार्यखाने) जिनका धुंआ किसी चिमनी के माध्यम से न जाकर सीधे खुले में जा रहा है, जिसके कारण जनपद में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। ऐसे उद्योगों को तत्काल प्रभाव से वायु स्तर ठीक होने तक पाबंदियां लागाये जाने के निर्देश दिये गये है।
जनपद के ऐसे समस्त उद्यमियों औद्योगिक संगठनों एवं व्यापारियों, जिनके कार्यरत स्टील उद्योग एवं अन्य उद्योग जिनमें धुंआ आदि निकलता है तथा जिनमें प्रदूषण नियंत्रण मानक अनुरूप नही है, से अनुरोध किया जाता है कि उनके द्वारा वायु स्तर ठीक होने तक प्रदूषण न किया जायें। अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं उनकी होगी।
विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक स्थगित की जाती है।
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज बुद्ववार 08 नवम्बर, 2023 को होने वाली मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक स्थगित की जाती है यह विकास कार्याें से सम्बन्धित समीक्षा बैठक 17 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे समस्त सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।