
केसीएमटी की एनसीसी कैडेट अंडर आफिसर निकिता उप्रेती का रक्षा मंत्रालय में गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक के रूप में चयन
खण्डेलवाल कॉलेज, 8यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी सिनियर अंडर आफिसर निकिता उप्रेती एक उत्कृष्ट कैडेट् रही। केसीएमटी में बी.काम आर्डर की छात्रा जिन्होंने एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करने के पश्चात एस0एस0सी0 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर यह नियुक्ति मिली, वह रक्षा मंत्रालय में गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक के रूप में शामिल होंगी और वर्तमान में नागपुर महाराष्ट्र में तैनात होगी, लखनऊ में आयोजित पीएम रोजगार मेले में टॉप 25 गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ. विनय खण्डेलवाल एवं महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार व प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह सहित कमांडिंग ऑफिसर राजेश शाह, वीर चक्र, मेजर इंदु मिश्रा, लेफ्टिनेंट रचना सिंह द्वारा बधाई दी गयी।
राकेश चतुर्वेदी
प्रशासनिक अधिकारी