डोंमगढ़ के लोगो ने अपनी आवास बचाने के लिए लक्की सिंह को शौपा बागडोर

डोंमगढ़ के लोगो ने अपनी आवास बचाने के लिए लक्की सिंह को शौपा बागडोर

सिन्दरी (धनबाद)7नवम्बर। मंगलवार को डोंमगढ़ स्थित राइजिंग क्लब में जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री सह भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह का एक सभा का आयोजन विकास सिंह,मोहम्मद आजाद व शौरभ मंडल ने किया ।
वही सभा मे डोंमगढ़ निवासी सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित होकर एफ सीआई एल के द्वारा डोंमगढ़ खाली करने के फर्याद को लोगो ने लक्की सिंह के समक्ष रखा और कहा कि आप ही एक नेता है जो हमारे छत को बचा सकते है श्री सिंह ने लोगो को अस्वासन देते हुए कहाँ की सिन्दरी एक है और सबके लिए नियम एक होगा इसके लिए एक समय निर्धारित कर के प्रबंधन से आवास माँग किया जाएगा किसी को घबराने की जरूरत नही है ।
मौके पर विदेशी सिंह,रास बिहारी सिंह बृजेश सिंह ,सागर हुसैन,रवि शर्मा ,सोमनाथ दुबे,अनूप सिंह,नज़र मोहम्मद आजाद ,विकास सिह, बंटी पाण्डेय, शौरभ मंडल,संजय पांडेय, नीरज दास, अख्तर खान,सागर हुसैन, सागर ठाकुर,पिन्टू यादव,सूरज साहनी,बदरू खान,पंकज सिंह, दिनेश चौधरी,गंगा देवी,सायरा बानो,सिमा मंडल,फरीदा बैगम, मिना देवी मनोरमा देवी,गुड़िया देवी,सुनीता देवी आदि लोग उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks