
*एटा ।* अष्टम आयुर्वेद दिवस के आयोजन हेतु आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अष्टम आयुर्वेद दिवस का आयोजन दिनांक 10 नवम्बर 2023 भगवान धन्वनतरी के अवतरण दिवस को किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आयुष पद्धतियों की जन स्वीकारता सुनिश्चित किये जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी के कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, उद्यान, वन, होमोपैथिक, फार्मासूटिकल कम्पनी आदि के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आयुर्वेद दिवस का आयोजन दिनांक 10 नवम्बर 2023 को किया जायेगा। जिसके माध्यम से आयुष पद्धतियों की जन स्वीकारता सुनिश्चित किये जाने हेतु विभिन्न्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस वर्ष का थीम ‘‘हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद’’ है। जिसमें छात्रों, किसानों, एंव महिलाओं के जन स्वास्थ्