पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने शिबू सोरेन से किया मुलाकात

देवघर-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो केन्द्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से मुलाकात की एवं सारठ सहित पूरे संथाल परगना की राजनीतिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भोक्ता ने कहा कि गुरुजी से मिल कर एक नई ऊर्जा मिली है,जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।उन्होंने कहा कि गुरुजी पिछले कुछ महीनों से बिमार भी चल रहे थे।अभी स्वस्थ्य हैं।घंटों तक दोनों के बीच काफी बातचीत हुआ।उनका झारखण्ड के प्रति प्रतिबद्धता और झारखंडियों के लिए समर्पण झारखंड के कई पीढ़ियों तक सुनहरा अवसर सृजित करते रहेगा।पुराने दिनों की गाथा को स्मरण कर विकसित झारखंड बनाने की सोच उन्हें हर आंदोलनकारी नेताओं से अलग बनाता है।वार्ता के दौरान उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्य की प्रशंसा की एवं सरकार को और जनहित के मुद्दों को जमीनी स्तर पर जाकर सुलझाने की बात कही।उन्होंने कहा कि यही तो हम चाहते थे कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार तक पहुंचे। उन्होंने एक एक आन्दोलन कारी को याद कर उनके बारे में उनके परिवार के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि संथाल परगना की तीनों लोक सभा और अट्ठारह विधानसभा में झामुमो की मजबुती के लिए सभी काम करें।भविष्य हमारा और अच्छा होगा।बहरहाल भोक्ता की गुरु जी से मुलाक़ात सारठ विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी आगामी विधानसभा के चुनाव में सारठ विधानसभा के लिए सुखद संभावना की बात भी कहते दिखे।