भाजपा नेता संदीप दायमा का बयान इस धर्मनिरपेक्ष देश में अशोभनीय है।

सिंदरी (घनबाद)6नवम्बर ।
राजस्थान में 3 /11 /2023 को दिए गए भाजपा नेता श्री संदीप दायमा का बयान इस धर्मनिरपेक्ष देश में असोभनीय है ।इस धर्मनिरपेक्ष भारतवर्ष में हर एक धर्म के लोग का अपना एक महत्व एवं वजूद होता है ।उसे पालन करना हर एक नागरिक का परम कर्तव्य है ।अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ दंड के भी अधिकारी हैं। झारखंड सिख वेलफेयर सोसाइटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत तथा सरदार सेवा सिंह द्वारा इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और भाजपा के वरिष्ठ नेता से सिख वेलफेयर सोसाइटी झारखंड यह आग्रह करता है कि इस तरह का गलत बयान बाजी पर श्री संदीप दायमा पर कड़ी कार्रवाई करें और उन्हें सार्वजनिक माफी मांगने के लिए आदेश दे।