
प्रजनया बी एड कॉलेज बलियापूर के छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति पर रैली निकाल कर किये नुकड नाटक ।
धनबाद
सिंदरी (घनबाद)6नवम्बर ।
बलियापूर स्थित प्रजनया बी एड कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा बढ रहे नशा खोरी पर रोक लगाने के विषय पर एक विशाल नगर भ्रमण रैली निकाली गई ।यह रैली शहरपुरा नेहरू मैदान से होते हुए शहरपुरा बाजार का भ्रमण करते हुए शहरपुरा भाजपा कार्यालय के समक्ष पहुँच कर छात्र छात्राओं ने गोल बंध हो कर नशा खोरी के प्रती कई शानदार नुकड नाटक प्रस्तुत किया ।नुकड नाटक के द्वारा लोगों को बताया कि नशा सेवन करने से कैसे लोग तरह तरह के रोगों का शिकार होते हैं कैसे घर बर्बाद होता है लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं लोगों के घरों में खाना तक नहीं बन पाता है घर परिवार में कलह का माहौल बना रहता है ।लोग केन्सर, जैसे भयावह बिमारी के शिकार हो जाते हैं ।
इस कार्यक्रम में सिन्दरी विधायक ईन्दरजित महतो की धर्म पत्नी श्री मती तारा देवी,कॉलेज के प्राचार्या श्री मती इस्मिति नागी, भाजपा नेता शैलेश सिंह, विजय सिंह, कुमार महतो, मनोज मिश्रा, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, श्री मती अरणिमा सिंह, श्री मती चन्द्रावती देवी, लोजपा नेता शैलेन्द्र द्विवेदी मुख्य रूप से छात्र छात्राओं के निकाले गए रैली में शामिल होकर रैली की अगुवाई किये ।सभी लोगों ने कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नशा खोरी के मनमोहक नाटक को देखकर काफी प्रशंसा की और छात्रों को बधाई दिया ।इस अवसर पर पर नाटक प्रस्तुती को देख कर नाटक मंच से नशा आज से ही नहीं करने का संकल्प लिया ।इसमें मुख्य रूप से लोजपा नेता शैलेन्द्र द्विवेदी, भाजपा के विजय सिंह, एवं पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने संकल्प लिया ।