
श्रीमती अंजू अग्रवाल और प्राथमिक वर्ग से प्राथमिक विद्यालय डहिया के शिक्षक प्रशान्त अग्रवाल विजयी रहे।
बरेली । 7वीं राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता” के अंतर्गत जनपद स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) बरेली में आयोजित की गई। जिसमें उच्च प्राथमिक वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय फैजनगर की शिक्षिका श्रीमती अंजू अग्रवाल और प्राथमिक वर्ग से प्राथमिक विद्यालय डहिया के शिक्षक प्रशान्त अग्रवाल विजयी रहे।

इस बार प्रस्तुत कहानियों की थीम “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति बच्चों में गौरवबोध जगाने पर केंद्रित थी। जिसमें लगभग 30 शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुतियॉं पेश की। जिसमें निर्णायक मंडल में इंटर कॉलेज के प्रवक्तगण रामप्रवेश शर्मा और प्रमोद कुमार सिंह और DIET शिक्षिका श्रीमती नीलम रही। विजेता शिक्षकगण राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में बरेली जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।