एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में सीजेएम के रिटायर्ड पेशकार के घर में रात 3 बजे 2 चोर घर में घुसे, सोने की अंगूठी और चांदी की कंधोंनी और अन्य जेवरात सहित 92 हजार की नगदी को किया पार, कुल 2 लाख रुपए की बताई जा रही है चोरी,
शातिर चोरों द्वारा अलमीरा सेफ को खोलने पर खटर पटर की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए,
पीड़ित ने बताया कि एक शातिर चोर अमन जैन उर्फ गोलू को मौके से पकड़ लिया और दूसरा चोर सोने,चांदी के जेवरात और 92 हजार की नगदी लेकर हुआ फरार,
स्थानीय लोगों ने शातिर चोर को भागते हुए मौके से पकड़कर जमकर की धुनाई, पीड़ित राजेंद्र मिश्रा ने 2 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर में चोरी की एफआइआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है,
पीड़ित ने सोने चांदी के जेवर व 92 हजार की नगदी सहित 2 लाख की चोरी की जताई गई है आशंका,
पीड़ित राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि शातिर चोर अमन जैन उर्फ गोलू स्मैक के नशे का आदी बताया जा रहा है और इस शातिर चोर अमन जैन उर्फ गोलू पर 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज बताए जा रहे है,
एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पुरानी बस्ती में चोरी का मामला।