उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद
से

भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम के राष्ट्रीय मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारियों का तूफानी दौरा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा एवं मुरादाबाद में*।
*परिवहन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुबैर खान बागी एवं राष्ट्रीय महासचिव गिरजा शंकर शुक्ला एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गोस्वामी व प्रदेश प्रवक्ता अजीत सिंह ने ने पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ किया मीटिंग*।
नई दिल्ली- भारतीय मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में कार्यालय सचिव ने बताया कि दिनांक 1से 3 नवंबर को भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम की राष्ट्रीय टीम दिल्ली गाजियाबाद नोएडा एवं मुरादाबाद जिले के दौरे पर रहीं परिवहन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुबैर खान बागी, राष्ट्रीय महासचिव गिरजा शंकर शुक्ला ,राष्ट्रीय सचिव अशोक गोस्वामी ,प्रदेश प्रवक्ता अजीत सिंह ने चालकों से मुलाकात की और समस्याओं को सुना उन्होंने कहा कि जिन जिलों का दौरा किया गया वहां कुछ यूनियन बनाकर एवं कुछ मनबढ़ प्रशासन के लोगों से मिलकर मनमानी तरीके से चालकों का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है ई -रिक्शा चालकों का रिक्शा पकड़ कर उनकी बैटरी उन्हें दे दी जा रही है और बॉडी को खड़ा करके कबाड़ी के हाथों बेच दिया जा रहा है। यानी मुरादाबाद यातायात प्रशासन सीधे-सीधे ऑटो रिक्शा को लूट कर उसे कबाड़ी के हाथों में बेच रही है और एजेंसी गाड़ियां बेच दे रही है आरटीओ उसका रजिस्ट्रेशन कर दे रहा है और जब सड़क पर चलने के लिए गाड़ियां आ रही है उन्हें कहा जा रहा है कि सड़क पर चलने की जगह नहीं है ।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में परिवहन फोरम अभी छोटी गाड़ियों के चालकों के लिए एक विशेष अभियान चलाने जा रही है दिवाली बाद और अभियान के तहत ई- रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों को संगठित किया जाएगा और अब सरकार से आर पार की लड़ाई होगी ।
उन्होंने कहा कि तरह-तरह के रोज नए-नए सिस्टम बन जाना और उस सिस्टम के जरिए ऑटो चालकों एवं ई -रिक्शा चालकों का शोषण करना प्रशासन और सरकार को बंद करना होगा वरना ऑटो चालक और ई- रिक्शा चालकों का शहरों में इतनी संख्या है कि किसी भी सरकार को चुनाव में उखाड़ फेंकने की ताकत रखता है और इस बार उसे ताकत का एहसास कराने का भी काम चालक साथी करेंगे ।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के शांति पाल जिला अध्यक्ष मुरादाबाद की खास रिपोर्ट।