*भय,भूख और भ्रष्टाचार वाली सरकार को हटाने कांग्रेस को जिताएं*
*ग्राम पंचायत धतूरा, खैरा एवं हिनौता कला सहित कई ग्रामों का किया गया जनसंपर्क*

मैहर। मैहर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धतूरा, खैरा एवं हिनौता कला में कांग्रेस प्रत्यासी धर्मेश घई ने तूफानी दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने जनता जनार्दन से अपील की ,साथ ही भाजपा के 18 साल के कुशासन के बारे में बताते हुए कांग्रेस की सरकार के द्बारा लोगों को देने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया। श्री घई का ग्रामीण जनता के द्बारा जगह-जगह स्वागत किया गया। मैहर विधानसभा के लोकप्रिय प्रत्यासी धर्मेश घई रोमी भैया ने आज सुबह अपने काफिले के साथ ग्राम पंचायत धतूरा से लेकर हिनौता कला तक तूफानी जनसम्पर्क किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए धर्मेश घई ने इस भाजपा के 18 साल के भय, भूख और भ्रष्टाचार की सरकार एवं कुशासन को बताया गया। कमलनाथ की सरकार बनने पर रीति- नीति एवं योजनाओं के सम्बंध में अवगत कराते हुए धर्मेश घई ने भारी मतों से हाथ के पंजा को जिताने का अनुरोध धतूरा पंचायत ख्ौरा एवं हिनौता कला के जनता जनार्दन से की। श्री रोमी घई