वोटर सूची में नाम बढ़वाने के लिए आवेदन पत्र सौंपा

शीतलपुर ब्लॉक संज्ञान
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे वोटर चेतना विशेष अभियान के तहत रविवार को बूथ संख्या 298 के

बूथ अध्यक्ष
लोधी दीपेश राजपूत

अपने संकरथकों के साथ बूथ पर पहुंके।

उन्होंने ग्राम अल्लैपुर खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 298 पर

बीएलओ दिनेश राजपूत ब
मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह आर्य

को वोटर सूची में नाम बढ़वाने के लिए आवेदन पत्र सौंपा।

इसके पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत खड़ौआ के गांव अल्लैपुर खुर्द में चौपाल लगाकर नवयुवकों से संपर्क साधा।

सभी से फॉर्म 6 भरवाए। बूथ अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से उन लोगों से विशेष रूप से संपर्क साधने के निर्देश दिए।

जिन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद कॉलोनी में नए मकान बनवाकर रहना शुरू किया है

चौपाल के दौरान उन्होंने वोटर सूची का अवलोकन किया एवम वोटरों का चिन्हांकन भी किया।

कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने नए वोटर का नाम

लिस्ट में जोड़वाने,संशोधन व परिवर्धन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

कहा कि सभी चुनाव बूथ पर ही लड़े जाते हैं जिसके लिए अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में बढ़वाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks