
फुटबालर छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम किया रोशन।
कासगंज,के ए महा विद्यालय कासगंज की दो छात्राएं क्रमशः अर्चना शर्मा और मीनू धनगर ने भारतीय फुटबॉल टीम को विश्व कप 2024के लिए अपनी क्षमताओं का परिचय दिया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ भारत में अपने फुटबॉल टीम की गौरव गाथा लिखी । मीनू धनगर ने ऐशियाई फ्लैग फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम के उप कप्तान के रूप में उम्मीदवारी और उपलब्धि पूर्ण मिसाल पेश की , उन्होंने टीम को क्वार्टर बैक के रूप पदोचित किया जबकि अर्चना शर्मा ने रिसीवर के रुप में अद्वितीय प्रदर्शन किया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से भारतीय फ्लैग फुटबॉल टीम ने ऐशियाई खिलाड़ियों के महामंच पर सातवां स्थान प्राप्त किया इनकी उपलब्धि से भारत य़दि प्रमुख 16टीमों में आता है तो यह टीम ओलंपिक 2028 के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण स्थान बना सकता है। भारतीय फ्लैग फुटबॉल टीम यदि 2024 में फिनलैंड में होने वाली प्रतियोगिता के लिए विशेष तैयारी कर रही है ।उनकी इस उपलब्धि पर कालेज की प्रबंन्धकारिणी , शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ ने उनकी इस उपलब्धि के लिए कालेज के क्रीड़ा अधीक्षक डॉ प्रवीण सिंह जादौन सहित इन छात्राओं को इनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
डॉ विनय शौनक कासगंज।