गायत्री मंदिर सिंदरी में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में रक्तदानशिविर का आयोजन किया गया ।

सिंदरी (घनबाद)5नवम्बर । रविवार को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सहयोगी के रुप में ब्लड डोनर ग्रुप भूली एवं रोटी बैंक यूथ क्लब की महनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. ब्रिज बिहारी पाठक-मुख्य चिकित्सक ग्लोबल अस्पताल सिंदरी, डॉ. अजित कु. मिश्रा, अवकाश प्राप्त महाप्रबंधक FCI-PDIL सिंदरी, श्री उमाशंकर मिश्रा-मुख्य योग प्रशिक्षक, धनबाद जिला संगठन, सुनील कुमार पाठक, प्रधानाचार्य स.वि.मं.सिंदरी, राधेश्याम जी, संस्थापक मदर टेरेसा उच्च विद्यालय, शशिभूषण गुप्vता-मुख्य ट्रस्टी गायत्री मंदिर, राजेश भैया, मुख्य युवा प्रकोष्ठ, राजेश मिश्रा सहित समस्त गायत्री परिवार के युवा कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इस कार्यक्रम में रक्तदाताओं की संख्या 50 रही। कार्यक्रम का समापन शशिभूषण जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ और साथ ही उपस्थित मेडिकल टीम (श्रीनिवास ब्लड बैंक, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम) में आशुतोष झा, प्रथा कर्मकार, विष्णु महतो, उत्तम सोरेन, प्रियंका कुमारी जी का मंत्र पट्टिका से सम्मानित किया गया, साथ ही गुरुदेव के प्रेरणाप्रद पुस्तकें भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।