
औरैया
दंबगो ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की व उसके माता-पिता को घर में घुसकर मारा पीटा
गाली गलौज का वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
आधे घंटे तक चला तांडव, शोर-शराबा सुन कर आस पास के लोगों ने किसी तरह बचाया लगता है पुलिस का औरैया में नहीं रहा खोफ अभी कल अजीतमल में बन विभाग के रेंजर ने पूर्व विधान सभा प्रत्याशी को जमकर पीटा था। न्याय प्रिय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और औरैया एसपी चारु निगम जो कई बार बेहदन्याय प्रिय दिखाई दी है। फिर भी औरैया में मार कूट की घटनाएं नहीं थम रही हैं ।मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन युवकों ने मचाया जमकर तांडव दबंगों के डर व दहशत से लोगों ने किये अपने अपने दरवाजे बंद पूर्व में भी यही युवक 1 दर्जन से अधिक अपने साथियों के साथ कर चुका एक घर में मारपीट, ठोस कार्रवाई ना होने से दंबगो के हौसले बुलंद, पुर्व में भी एक घर में घुसकर मारपीट करने व तांडव करने हुआ था मुकदमा दर्ज अक्सर मोहल्ले में आकर करता रहता है लोगों के साथ अभ्रद्रता, विरोध करने पर अपने साथियों के साथ घर में घुसकर करता है जमकर मारपीट,
दबंगों ने धमकाया अगर शिकायत की तो अच्छा नही होगा, हमे तो वैसे भी जेल जाना है, एक माह बाद आकर देख लेंगे, साठ ही दबंगों ने ये भी कहा कि पुलिस हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ लेगी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल सदर कोतवाली क्षेत्र के काशी राम कखावतू कालोनी का मामला*