
भाजपा नेता लक्की सिंह के सौजन्य से शहरपुरा सूर्यदेव सिंह चौक में नया लगाया गया हाई मास लाइट ।
धनबाद
सिन्दरी( धनबाद)3नवम्बर । शहरपुरा मार्केट के सूर्य देव सिंह चौक में शुक्रवार को हाईमास लाइट का नया लाइट भाजपा नेता लक्की सिंह के सौजन्य से लगाया गया ।विदित हो कि वर्ष 2017 में भाजपा नेता लक्की सिंह के दौरा सूर्यदेव सिंह चौक में हाई मास लाइट लगाया गया था लेकिन वर्ष 2022 में खराब हो गया था जिसे शुक्रवार को पुनः नया लाइट लगाया गया ।
भाजपा नेता लक्की सिंह ने कहा कि दीपावली, व छठ पूजा का समय है नगर निगम के तरह से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। सिन्दरी की जनता की सुविधा को देखते हुए हाई मास लाइट लगया गया है ।बिदित हो कि लाइट लगने के बाद आस पास के ग्रमीणों महिलाओं द्वाराा मार्केट में शाम के समय हरी सब्जियों का दुकान लगा कर दर्जनों महिला पुरुष लाभान्वित हो रहे हैं।
मौके पर ,ओम प्रकाश सिंह,इंद्र मोहन सिंह,अरविंद पाठक,राकेस तिवारी,ब्रजेश सिंह, दिनेश सिंह,गोपाल जी पाठक, हराधन महथा,राजू चौधरी,शशि सिंह, जय मंगल सिंह ,शम्भू प्रसाद, मनोज दुबे, गुड्डु सिंह, चुन्नू ठाकुर,पंकज ठाकुर,सुभाष महतो,विद्याधर मंडल,सागर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे।