*तीस हजारी कोर्ट के एडवोकेट पर जानलेवा हमला*

गाजियाबाद के *थाना खोड़ा क्षेत्र में* रहने वाले रजनीश झा तीस हजारी *कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने खोड़ा नगर पालिका के एक परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है। रजनीश* झा के मुताबिक गुरुवार की देर रात अपनी कार पार्क कर रहे थे, तो *उसी समय तीन गाड़ियों में 7 से 8 लोग वहां मौजूद थे। जोकि रजनीश झा के मुताबिक सभी लोगों ने उस पर एक* साथ हमला बोल दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है –