ब्रेकिंग…………
एटा-एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने फरार 6 लोगो पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित,

कोतवाली देहात के रेलवे पुल पर सिंध पंजाव ढावा के मालिक दिनेश सिंह पर बीते दिनों किया था जानलेवा हमला,
राजेश उर्फ राजू पुत्र विजय सिंह निवासी गुदरगंज थाना निंधौली कला पर 25 हजार का इनाम किया गया घोषित,
संजय उर्फ वडडन पुत्र विजय सिंह निवासी गुदरगंज थाना निधौली कला पर 25 हजार का इनाम किया घोषित,
उपेंद्र पुत्र श्यामपाल निवासी गूदरगंज थाना निधौली कला पर 25 हजार रूपऐ का इनाम किया गया घोषित,
दिनेश पुत्र महावीर सिंह निवासी गूदरगंज थाना निधौली कला पर किया गया 25 हजार इनाम घोषित,
सत्येंद्र उर्फ सत्ता पुत्र कुवर पाल सिंह निवासी गूदरगंज थाना निंधोली कला पर भी गया 25 हजार रूपये इनाम घोषित,
जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र श्यामपाल सिंह निवासी गूदरगंज थाना निधोली कला पर भी 25 हजार रूपऐ का इनाम किया गया घोषित,
फरार सभी लोगो क़ो कोतवाली देहात मे संगीन धाराओं दर्ज है मुकदमा,
एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने स्पस्ट किया है,
अभियुक्त मुठभेड़ मे मारा जाता है तो ऐसी दिशा मे पुरुस्कार धनराशि जाँच पूर्ण होने के उपरांत संतुष्ट होने की दशा मे स्वीकृत की जाएगी,
एसएसपी ने ADG अपराध, ADG जोन आगरा क़ो भेजा पत्र,
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने DIG STF क़ो भी भेजा पत्र,