
एटा-कोतवाली देहात इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह का गैर जनपद ट्रांसफर होने के बाद आज हुई रवानगी,
एटा जनपद मे तीन वर्ष पूर्ण वालो पुलिस कर्मियों क़ो किया गया गैर जनपद ट्रांसफर,
गैर जनपद हुए ट्रांसफर के बाद आज कोतवाली देहात से अलीगढ़ के लिए हुए रवाना,
कोतवाली देहात इंस्पेक्टर शम्भूनाथ सिंह की बिदाई कार्यक्रम के दौरान सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी भी पहुचे,
क्राइम जेपी अशोक, SSI अजब सिंह, मरथरा चौकी इंचार्ज संदीप राणा सहित समस्त थाने का स्टाफ रहा मौजूद,