
मारहरा विधानसभा क्षेत्र में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बूथ किए गए आवंटित
एटा। नि0रजि०अधि०/अपर उप जिलाधिकारी प्रथम ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अयोग द्वारा निर्धारित की गई सारणी के अन्तर्गत विनिर्दिष्ट अधिकारियों को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों का पालन करने में उनकी सहायता के लिये सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है जिसके क्रम में विधानसभा 105-मारहरा में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के मध्य कार्य विभाजन कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय एटा को अविलम्ब उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्कम में आयोग द्वारा नियुक्त सहा०नि०जि० अधि0 के मध्य बूथों का आबंटन किया गया है।
एएसडीएम के आदेशानुसार खण्ड विकास अधिकारी मारहरा को बूथ संख्या 01-90, खण्ड शिक्षाधिकारी मारहरा को बूथ संख्या 91-184, नायब तहसीलदार मारहरा को 185-270, तहसीलदार एटा को 271-366 आवंटित किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि मा0 आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर निर्गत किये गये निर्देशों का समय से पूर्ण अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में विभिन्न समयबद्ध कार्यों का समयान्तर्गत एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ सम्पादित करें। निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण है। अतः इस कार्य को प्राथमिकता प्रदान किया जाना अपेक्षित है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही के आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।